Visitors have accessed this post 76 times.
हाथरस : आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास,गरिमा एवं उत्साह के साथ किया गया।
यह आयोजन विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के कुशल दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
सभा का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा समस्त कोऑर्डिनेटरों एवं विद्यार्थियों के साथ महान विचारक, युगप्रवर्तक एवं राष्ट्रसंत स्वामी विवेकानंद के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।
इस अवसर पर संपूर्ण वातावरण श्रद्धा, प्रेरणा एवं राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया।
सभा में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आस्था पाठक तथा कक्षा नौवीं की छात्रा आस्था गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने उनके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण एवं अनछुए पहलुओं को आत्मविश्वास और प्रभावपूर्ण शैली में अभिव्यक्त कर सभी को अत्यंत प्रभावित किया। उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए दोनों छात्राओं को प्रधानाचार्य की ओर से
“स्टार ऑफ द डे” की उपाधि से सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि “स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के लिए प्रेरणा के शाश्वत स्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, अनुशासन और राष्ट्रसेवा का मार्ग दिखाया। आज का युवा यदि उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार ले, तो न केवल स्वयं का बल्कि देश का भविष्य भी उज्ज्वल बना सकता है।” उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति सजग रहने, सकारात्मक सोच अपनाने तथा समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने की प्रेरणा दी।
सभा के अंत में विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत प्रेरणादायी एवं सार्थक सिद्ध हुआ।










