Visitors have accessed this post 28 times.

हाथरस : रामगोपाल इंडेन गैस एजेंसी के माध्यम से हमारे क्षेत्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लाभार्थी माताओं एवं बहनों को स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए लाभार्थियों को टोपियाँ एवं कंबल भी प्रदान किए गए, जिससे उन्हें कड़ाके की सर्दी में राहत मिल सके। इस पहल ने न केवल जरूरतमंद परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया, बल्कि उनके प्रति सामाजिक संवेदनशीलता का भी परिचय दिया।
नरेंद्र मोदी सरकार की यह जनकल्याणकारी योजना ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। स्वच्छ ईंधन के उपयोग से जहां स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आ रही है, वहीं महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल रही है और उनका समय व श्रम दोनों बच रहा है।
यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। इस सराहनीय पहल के लिए केंद्र सरकार, उज्ज्वला योजना से जुड़े सभी कर्मियों एवं रामगोपाल इंडेन गैस एजेंसी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।