{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"remove":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Visitors have accessed this post 19 times.

बरेली |  सर्दी के मौसम में ट्रेनों के सुरक्षित एवं निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रेलवे ट्रैक की रात्रिकालीन पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया गया है।
इज्जतनगर मंडल में पेट्रोलिंग कार्य में लगे रेलकर्मियों को ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (GPS) ट्रैकर उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे ट्रैक की निगरानी अब तकनीक आधारित और रियल टाइम हो गई है। मंडल में कुल 790 GPS ट्रैकर वितरित किए गए हैं, जिनके माध्यम से पेट्रोलमैन ट्रैक पेट्रोलिंग का कार्य पूरी सतर्कता के साथ कर रहे हैं।
GPS ट्रैकर में तीन विशेष शॉर्टकट बटन दिए गए हैं, जिनकी सहायता से पेट्रोलमैन समय सहित किसी भी आपात स्थिति की जानकारी सीधे संबंधित सुपरवाइजर को तुरंत दे सकते हैं। इसके अलावा इस ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए पेट्रोलमैन की रियल टाइम लोकेशन, उनकी पेट्रोलिंग गति और कार्य की निगरानी की जा रही है।
इस आधुनिक व्यवस्था से ट्रैक में किसी भी प्रकार की कमी, खराबी या खतरे की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुंच रही है, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई संभव हो पा रही है और रेलवे संरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हुई है।
यह जानकारी संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा TV30 INDIA को दी गई।