Visitors have accessed this post 35 times.

हाथरस। कड़ाके की ठंड में मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए Giants Group of Hathras Goonj द्वारा 12 जनवरी को शहर के प्रमुख स्थलों पर जरूरतमंद एवं बेसहारा बुजुर्गों के लिए सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्य Gopeshwar Mandir एवं Hathras City Railway Station परिसर में संपन्न हुआ।
भीषण ठंड को देखते हुए ग्रुप की सदस्यों ने जरूरतमंद बुजुर्गों को गर्म चाय, नमकीन एवं मूंगफली का वितरण किया, जिससे उन्हें सर्दी से राहत मिल सके। इस अवसर पर ग्रुप की आई.पी.पी. माधुरी वार्ष्णेय द्वारा बुजुर्गों को शॉल भी प्रदान की गई, जिसने सेवा की इस पहल को और अधिक संवेदनशील बना दिया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष सीमा शर्मा, कोषाध्यक्ष कुसुम वार्ष्णेय, ईशा वर्मा, पिंकी शर्मा, कल्पना गुप्ता, रागिनी वार्ष्णेय, प्रियांशी वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी ने एकजुट होकर समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करने का संकल्प दोहराया।
यह सेवा अभियान न केवल जरूरतमंदों के लिए राहत का कारण बना, बल्कि समाज को मानवीय मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी का भी संदेश दे गया।