Visitors have accessed this post 33 times.
हाथरस : नियमों का पालन कोई मजबूरी नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा है।
सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि हर व्यक्ति और हर परिवार की जिम्मेदारी है। सड़क पर की गई थोड़ी-सी लापरवाही किसी के पूरे जीवन को अंधकार में धकेल सकती है। इसी उद्देश्य को लेकर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस “गूंज” द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवर-स्पीड से बचने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सदस्यों ने बताया कि सड़क पर थोड़ी-सी सावधानी अनेक अनमोल जिंदगियों और परिवारों को उजड़ने से बचा सकती है। 
ग्रुप का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और एक सुरक्षित, जिम्मेदार एवं अनुशासित समाज का निर्माण करना है। यह जनहित अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर ग्रुप की आई.पी.पी. माधुरी वार्ष्णेय, अध्यक्ष सीमा शर्मा, कोषाध्यक्ष कुसुम वार्ष्णेय सहित ईशा वर्मा, पिंकी शर्मा, कल्पना गुप्ता, रागिनी वार्ष्णेय, प्रियांशी वार्ष्णेय एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।










