Visitors have accessed this post 38 times.

हाथरस : लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से शिष्टाचार भेंट कर मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के अंतर्गत बिसाना स्थित सिद्धपीठ माँ तारागढ़ मंदिर के पर्यटन विकास कार्य हेतु 68.77 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कराए जाने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। इस स्वीकृत धनराशि में से प्रथम किस्त के रूप में 51 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है, जिससे शीघ्र ही विकास कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है।
माँ तारागढ़ मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पर्यटन विकास कार्यों के पूर्ण होने से मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं का विस्तार तथा श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्थाएं सुनिश्चित होंगी। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। क्षेत्रवासियों ने विश्वास जताया कि सरकार की यह पहल धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।