Visitors have accessed this post 15 times.

हाथरस। श्री अग्रवाल सभा (रजि.), हाथरस के तत्वावधान में श्री गिरिराज जी महाराज की पावन अन्नकूट प्रसादी का भव्य एवं विशाल आयोजन अग्रवाल धर्मशाला, चावड़ गेट, हाथरस में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्रीनाथ महाराज जी की छवि एवं महाराजा श्री अग्रसेन जी की विशालकाय मूर्ति पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ किया गया। इसके उपरांत अन्नकूट प्रसादी का वितरण आरंभ हुआ। श्रीनाथजी की मनमोहक एवं आकर्षक झांकी ने संपूर्ण प्रसादी उत्सव को और भी दिव्य, भव्य एवं भावपूर्ण स्वरूप प्रदान किया।
प्रसादी कार्यक्रम में हाथरस लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनूप प्रधान, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह, नगर भाजपा अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, संघ प्रमुख राम हरि , TV30 INDIA चैनल के संपादक राजदीप तोमर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्री अग्रवाल सभा की ओर से अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल, संयुक्त मंत्री राम कुमार अग्रवाल सहित सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस पावन अवसर पर एक हजार से अधिक अग्रबंधुओं एवं श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। यह आयोजन धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा एवं सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा।