Visitors have accessed this post 41 times.

हाथरस (सिकंद्राराऊ)  : जनपद में अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा बड़ी और प्रभावशाली कार्रवाई की गई है।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी हाथरस के आदेश के क्रम में तथा उप आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान (क्षेत्र-3) के नेतृत्व में यह कार्रवाई संपन्न हुई।
इस संयुक्त अभियान में आबकारी विभाग की टीम, अलीगढ़ प्रवर्तन टीम तथा थाना सिकंदरा राऊ पुलिस टीम ने मिलकर कासगंज रोड स्थित ढाबा ‘सॉरो जी’, थाना सिकंदरा राऊ क्षेत्र में दबिश एवं छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में अवैध मदिरा बरामद की गई, जिसमें
26 पेटी किंगफिशर बीयर (500 एमएल)
3 पेटी थंडर बोल्ट बीयर (500 एमएल)
6 पेटी मैकडॉवेल नंबर-1 (180 एमएल)
47 क्वार्टर ब्लैक डॉग (180 एमएल)
कुल मिलाकर 408.3 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई।
कार्रवाई के दौरान दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभियोग थाना सिकंदरा राऊ में पंजीकृत कराते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध मदिरा के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।