Visitors have accessed this post 140 times.
हाथरस । दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम जनपद स्तर पर गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में छात्रों ने सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
“उत्तरप्रदेश पर्व – हमारी संस्कृति, हमारी पहचान” के अंतर्गत आयोजित “संस्कृति उत्सव 2025-26” के तहत जनपद/तहसील स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन धर्म समाज इंटर कॉलेज, अलीगढ़ के सभागार में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के कक्षा 9 के छात्र अनुराग शर्मा ने बांसुरी वादन में अपनी मधुर, भावपूर्ण और सजीव प्रस्तुति से निर्णायक मंडल एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी उत्कृष्ट कला के परिणामस्वरूप उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अनुराग शर्मा को गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई तथा उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
इस प्रस्तुति में आलोक अग्रवाल ने तबले पर संगत देकर बांसुरी वादन को और भी प्रभावशाली बना दिया। उनकी सधी हुई ताल और उत्कृष्ट संगति ने प्रस्तुति को विशेष ऊँचाई प्रदान की।
विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि दून पब्लिक स्कूल न केवल शैक्षिक क्षेत्र में, बल्कि सांस्कृतिक एवं कलात्मक गतिविधियों में भी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा—
“हमारे छात्र विद्यालय की शान हैं। उनकी यह उपलब्धि अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास का परिणाम है। संस्कृति और कला हमारी पहचान हैं। इस मंच पर विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय का नाम रोशन करना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। मैं अनुराग शर्मा एवं आलोक अग्रवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”
प्रधानाचार्य सहित विद्यालय परिवार ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों की कामना की।










