Visitors have accessed this post 1308 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस): इस कोरोना वायरस की महामारी की वजह से वेसहारा व लाचार महिला व पुरूष और बच्चों को आज फिर से पंथ चोराहै पर खडे होकर सांवरिया मानव सेवा समिति के कोषाध्यक्ष डीएस यादव और राहुल यादव के नेतृत्व में सैनेटाइजर से हाथ धुलवाकर भोजन करवाया गया और साथ ही आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराईं गयी , इस मौके पर सांवरिया परिवार के सदस्य रोहित यादव , सत्यम यादव , रामनिवास यादव , संदीप यादव , अजीत यादव , संतोष यादव , तिरमल यादव चेतन यादव आदि मौजूद रहे ।

इनपुट : रवीन्द्र यादव