Visitors have accessed this post 703 times.

सासनी (हाथरस) : लॉक डाउन के तहत कालाबाजारी को लेकर प्रशासन भी काफी सख्त है, एसडीएम ने सासनी में प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर सामान बेचने वाले पांच लोगों को चिन्हित कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

एसडीएम ने खाद्य एवं रसद विभाग के की शिकायत पर नायब तहसीलदार को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए तो नायब तहसीलदार ने खाद्य अधिकारी एवं लिपिक तथा पुलिस बल के साथ निरीक्षण के दौरान पाया कि दुकानदार प्रिट रेट से भी अधिक मूल्य पर सामान बेच रहे है। अनियमितता को पाए जाने पर नायब तहसीलदार ने लक्ष्मी जनरल स्टोर भोलू मार्केट से विस्कुट के पैके पर छह रूपये प्रिंट होने पर अधिक रूपये वसूले जा रहे थे। वहीं गुटखा भी निर्धारित रेट से अधिक बेचा जा रहा था। जब कि गुटखा पर मुख्यमंत्री ने रोक लगा दी है। संजीव बालाजी प्रोवीजन स्टोर कमला बाजार से गौरव लवानियां द्वारा आटा तीस रूपये से भी अधिक बेचा जा रहा था। वहीं गौरव जनरल स्टोर बिजलीघर पर आटा तीस व चीनी चालीस रूपये प्रतिकिलो बेची जा रही थी। पारस टाकीज पर अरमान प्रोवीजन स्टेर पर नमकीन विस्कुट दस रूपये पैकेट बेचा जा रहा था। चिंताहरण मंदिर के निकट संजीव प्रोवीजन स्टोर पर विक्रेता द्वारा प्रति पैकेट विस्कुट का आठ रूपये के हिसाब से बेचा जा रहा था। उक्त विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाइ्र करते हुए नायब तहसील दार ने इन दुकानदारों से अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर स्पष्टीकरण मांगा है।

इनपुट : आविद हुसैन