Visitors have accessed this post 849 times.

एशोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमेन राइट सासनी द्वारा एक ज्ञापन तहसीलदार सासनी के माध्यम से उपजिलाधिकारी सासनी को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए दिया गया
जिसमें कहा गया कि लॉक डाउन से लेकर अब तक उनकी संस्था हाथरस के सहयोग से सासनी मैं गरीब व असहय लोगों को भोजन के पैकेट सासनी शहर,बिजाहरी, बिजलीघर, जररिया,नगला भम्भू,आदि जगहों पर वितरण कर रही थी लेकिन कोतवाली निरीक्षक हाथरस द्वारा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण वार्ष्णेय से अभद्रता पूर्वक किये गए व्यवहार के कारण अब भोजन वितरित नही करेंगें इसलिए सलंग्न सूची के आधार पर गरीब व असहाय लोगो को भोजन अब शासन द्वारा पहुचाने की व्यवस्था की जाए ।
ज्ञापन देने वालो मैं सासनी नगर अध्यक्ष वकील वार्ष्णेय, पूर्व अध्यक्ष क्रमल वार्ष्णेय,पूर्व सचिव दीपक शर्मा ,आशुतोष पाठक,गौरव वर्मा, ,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

INPUT – Avid Hussain

यह भी पढ़े : साइबर ठगी क्या है और इसकी शिकायत कहां करें | हक़ की बात

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave