Visitors have accessed this post 1060 times.
सादाबाद (हाथरस) :सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव मन्स्या निवासी राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह ने थाने में तहरीर दी है कि रविवार की शाम वह राशन का वितरण कर रहा था उसी समय गांव का एक व्यक्ति आया और मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगा। जब गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त आदमी लात, घूसों से मारपीट करने लगा और राशन वितरण करने की मशीन को छीनकर सडक पर मार दिया जिससे मशीन टूट गयी और जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी स्कूटी छोडकर भाग गया।
इनपुट : अखिलेश