Visitors have accessed this post 418 times.

सादाबाद (हाथरस) : सहपऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोंडा के मौजा नगला बंजारा में तीन लोगों की मौत से हाहाकार मच गया। एक साथ तीन मौत से ग्रामीणों में भी भय व्याप्त हो गया है। दरअसल, गांव नगला बंजारा के अधिकांश लोग गांव से बाहर रहकर मेंहदी लगाने, कपड़े एवं इत्र बेचने का काम करते हैं। देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद वह सभी बाहरी शहरों में काम बंद होने के कारण गांव में ही आ चुके हैं। लिहाजा काफी ग्रामीण इन मौत को कोरोना से जोड़कर देख रहे थे। मृतकों में एक 80 साल की वृद्धा, एक 45 साल का युवक तथा एक 15 माह की लड़की शामिल है। 12 घंटे में तीन लोगों की मौत के बाद गांव के अलावा क्षेत्र के लोगों में भी भय व्याप्त है।मौत की सूचना पर प्रशासन भी हरकत में आ गया। सीएचसी प्रभारी डॉ० प्रकाश मोहन ने बताया कि सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुँच कर मृतक के परिवार एवं पड़ोसियों का मेडिकल चेकअप किया है। वह सभी स्वस्थ पाये गये हैं। ऐतिहात के लिए पूरे गांव पर नजर रखी जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों का कहना है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उनकी मौत स्वाभाविक हुई है।

इनपुट : अखिलेश वाष्र्णेय