Visitors have accessed this post 530 times.
आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कलाकार कर रहे अपील
मुम्बई के बाद अब यूपी के आगरा जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या 308 का आंकड़ा पार कर चुकी है।ताजनगरी के वासियों द्वारा लाकडाउन का लगातार उल्लंघन करने की जानकारी होने के बाद अब आगरा से जरा सा भी ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड कलाकारों को अब आगरा की जबरदस्त चिंता होने लगी है।युवराज पराशर,सुब्रता दत्ता,रजा मुराद,विदिता वाग के बाद अब मशहूर हिंदी फिल्मों की कलाकार मीता वशिष्ठ ने वीडियो जारी करके आगरा वासियों से घर पर रहकर लाकडाउन का पालन करने की अपील की है।सभी कलाकार कोरोना योद्धाओं पुलिस,डॉक्टर्स और सफाइकर्मचारियों का सम्मान करने की अपील की है।