Visitors have accessed this post 1028 times.
मुरसान पुलिस व एसओजी की टीम ने मिलकर एक गाजे तस्कर को गिरफ्तार किया हैं । आपको बता दे मुरसान पुलिस एवं एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरन मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा भाकरी मार्ग पर जलोखरी वाली तलैया के पास से अभयुक्त पप्पू पुत्र मतरुमल जाट निवासी ग्राम नगला अमरा थाना मुरसान को अवैध 20 किलो 80 ग्राम गाजे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वही मुरसान पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए गाजा तस्कर पप्पू पर मुकद्दमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया हैं ।
INPUT – Brijmohan thenua









