Visitors have accessed this post 545 times.

आगरा में पिछले 24 घंटों में कोरोना पोजेटिव के 09 मामले सामने आने के बाद संख्या 371 से पहुंची 381

आगरा में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 10

आगरा में कोरोना संक्रमित एक 70 वर्षीय पुरुष की हुई मौत

मृतक आगरा के मोती कटरा का निवासी, 22 अप्रैल को एसएन में इलाज के लिए कराया गया था भर्ती, अगले दिन हुई मौत, जांच में आये कोरोना पोजेटिव

आगरा में 50 से अधिक कोरोना पोजेटिव अब तक हो चुके हैं ठीक

आगरा में हॉट स्पॉट को 800 मीटर से बढ़ाकर 1 किमी किया गया, नतीजन आगरा 77 हॉट स्पॉट घटकर मर्ज हुए 33,

फिलहाल 33 हॉट स्पॉट पर निगरानी रख रहा प्रशासन

आगरा नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव आलोक कुमार शहर की हर गतिविधि से सीएम को करा रहे अवगत |

INPUT – Brij Kishor