Visitors have accessed this post 893 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
पालघर में संतो की हत्या व हरियाणा की जेल में हुई रमन बाल्मीकि की मौत का मामला अब लोगो मे आक्रोश बनता जा रहा है। प्रदेश भर के बाल्मीकि समाज अब रमन की मौत के बाद भारी आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं। वही मेरठ के बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष विपिन मनोठिया बाल्मीकि ने भी हरियाणा सरकार व प्रशासन को भी चेतावनी दे दी है। कह की अगर रमन के परिजनों को इंसाफ नही मिला तो देश का बाल्मीकि समाज एक जुट होकर हरियाणा में आंदोलन करेगा। वही विपिन मनोठिया बाल्मीकि ने रमन की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की है।






