Visitors have accessed this post 530 times.
सिकनंदराराऊ : केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन 3 मई तक के लिए लागू किए जाने केे बाद सिकनंदराराऊ कसवा मे फिर भी प्रतिवंधित गुटखा वीडी तंबाकू बेची जा रही हे
आपको बताते चलें जब से लॉक डाउन लागू हुआ है। उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा तंबाकू के सेवन पर तत्काल रोक लगाते हुए। तंबाकू गुटखा आदि चीजों पर रोक लगा दी गई थी ।उसके बावजूद ऐसे पदा्थ बेचे जा रहे हें आज कसवा मे स्तिथ मस्जिद मारकॆट के समीप से खुली तंबाकू बेचने वाले दुकनदार के यहाँ̃ से पुलिस ने करीब एक बोरा खुली तंबाकू वरामद कर दकान को सीज कर दिया हें वहीं दूसरी ओर उपजिलाधिकारी और तहसील दार ने चेकिंग अभियान चलाकर कई दुकानों की तलासी ली जिसमे पंथ चोराहे पर स्तिथ परचून की दुकान से गुटका बरामद कर दुकान को सीज कर दिया इस छापामार कारवाई से तंबाकू गुटका की कालावाजारी करने वालों मे हडकंम्प मच गया था उपजिलाधिकारी विजय शमाॅ का कहना हे धारा 144 का उल्लघन करना और प्रतिबंधित गुटखा बीडी की तंबाकू की बिक्री करने वाले के खिलाप कडी कारबाई की जाऐगी |
INPUT – Ravindra yadav