Visitors have accessed this post 494 times.

राजस्व टीम ने निपटाया नाली का विवाद

बिसावर प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी से की गई थी शिकायत।

दबंगों ने नाली में मिट्टी डालकर रोक दिया था जल निकासी का रास्ता।

सादाबाद। बिसावर के गांव नगला छत्ती में नाली को लेकर पनप रहा विवाद शुक्रवार को राजस्व टीम ने पहुंचकर निपटाया। नाली के विवाद को लेकर प्रधान द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई थी। नाली रोके जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

गांव में कुछ लोगों को नाली सही तरीके से न बनने की शिकायत थी। लोगों ने नाली में मिट्टी डालकर जल निकासी का रास्ता रोक दिया। इस कारण नाली का पानी रास्ते में भर गया। ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा था। जब भी यह समस्या बिसावर प्रधान के पास पहुंची तो प्रधान द्वारा मामले के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी से शिकायत की गई। शुक्रवार को एसडीएम राजेश कुमार के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। पुलिस बल के साथ व प्रधान विजयपाल सिंह की मौजूदगी में राजस्व निरीक्षक डीसी पौरुष व लेखपाल अनिल गौतम ने नाली को लेकर पैमाइश की। नक्शे के आधार पर नाली निर्माण के निर्देश दिए हैं। फिलहाल जल निकासी का रास्ता साफ हो गया है। गांव में नाली को लेकर चल रहा विवाद भी निपट गया। राजस्व टीम ने यह भी हिदायत दी है कि अगर अब कोई सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

INPUT – Samar Chaudhary