Visitors have accessed this post 433 times.

बिसावर क्षेत्र में गुरुवार रात बिजली कड़कने से एलटी लाइन में हुआ था फाल्ट।

बिसावर, ताजपुर सहित कई फीडरों की बत्ती हुई गुल, लोग पानी को तरसे।

सादाबाद। खराब मौसम कई दिनों से लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा रहा है। बीती गुरुवार की रात बिजली कड़कना बबिसावर क्षेत्र में लोगों के लिए भारी पड़ गया। एलटी लाइन में फॉल्ट होने से बिसावर टाउन व देहात सहित कई फीडरों की बत्ती गुल हो गई। 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी लोग बिजली संकट का सामना करने को मजबूर हैं। बिजली ना आने से लोग पानी की समस्या से भी जूझ रहें हैं।

हल्की बूंदाबांदी के बीच रात को बिजली कड़कने से बिसावर क्षेत्र में एलटी लाइन में फॉल्ट हो गया। एलटी लाइन में हुए फॉल्ट के कारण बिसावर टाउन, देहात, ताजपुर, रदोई, बरौली सहित कई फीडरों की आपूर्ति ध्वस्त हो गई। लोगों ने इस विकराल समस्या को निपटाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी और अफसरों से संपर्क साधने का भी प्रयास किया लेकिन अधिकतर अधिकारियों के नंबर बंद आ रहे हैं। 15घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी लोग बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि बिजली विभाग के कर्मचारी समस्या को दूर करने के प्रयास में जुट गए हैं। देर रात तक आपूर्ति बहाल हो सकती है। फिलहाल बिजली न आने से गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। छोटे-मोटे कारोबारी भी आपूर्ति ठप होने से दिक्कत का सामना कर रहे हैं।

INPUT – Samar Chaudhary