Visitors have accessed this post 902 times.
सादाबाद : हाथरस में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन कड़ाई शुरू कर दी है। रविवार को सादाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीशचंद्र ने खुद स्कूटी पर सवार होकर सादाबाद नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान घरों से बाहर गली मौहल्लों में खड़े लोगों से देशहित में घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया। हिदायत दी कि यदि फिर से कोई घर से अनावश्यक रूप से बाहर पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाल जगदीशचंद्र लॉक डाउन का पालन कराने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। वह न सिर्फ ड्रोन के जरिए पूरे नगर की निगरानी करा रहे हैं, बल्कि स्वयं भी कई बार सादा ड्रेस में बाजार में घूमकर अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर सख्त भी हो रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग इस कोरोना महामारी में लापरवाह रवैया अपनाए हुए हैं। रविवार को कोतवाल जगदीशचंद्र ने नगर के मौहल्ला राजनगर, नई बस्ती, तहसील रोड, सुभाष गली, पंडितान गली, कूपा गली, जवाहर बाजार, निरंजन बाजार सहित अन्य कई इलाकों में स्कूटी से भ्रमण किया और घर से बाहर अनावश्यक रूप से खड़े व घूम रहे लोगों से घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया ।
इनपुट : अखिलेश वाष्णेय