Visitors have accessed this post 523 times.

सादाबाद (हाथरस) : सहपऊ क्षेत्र के गांव परसौरा में उस समय गंभीर हादसा होते बचा, जब गांव की ही तीन महिलाएं पोखर से मिट्टी लेने पहुंची और पोखर से मिट्टी खोदने के दौरान ही अचानक मिट्टी की ढाय खिसककर उन्हीं के ऊपर जा गिरी, जिससे तीनों महिलाएं ढाय के नीचे दब गईं। चीख पुकार सुनकर मौके पर काकी लोग आ गए और किसी तरह महिलाओं को मिट्टी की ढाय के नीचे से बाहर निकाला। तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

दरअसल, गांव परसौरा निवासी भूरा चौधरी की पत्नी राधा देवी, बेटी ज्योति और ओमवीर चौधरी की पत्नी कमलेश गाँव के उत्तर में स्थित पोखर पर मिट्टी खोदने गईं थीं। तीनो ही पोखर में अंदर घुसकर खुरपी व फावड़े से मिट्टी खोद रही थीं, इसी दौरान अचानक मिट्टी की ढाय खिसक गई, जिससे तीनों महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गईं। चीख पुकार सुनकर खेतो में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंंचे और आनन फानन में काफी मशक्कत के बाद तीनों को मिटटी की ढाय के नीचे से बाहर निकाला। तीनों महिलाएं घायल हो गईं। राधा देवी की हालत नाजुक बनी हुई थी। लिहाजा, सूचना पर एबुलेंस पहुंच गई, एबुलेंस के जरिए राधा देवी को सादाबाद सीएचसी लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर हालत में उन्हें आगरा के लिए रैफर कर दिया गया, जबकि ज्योति और कमलेश का उपचार सादाबाद में ही कराया गया।

इनपुट : अखिलेश वाष्णेय