Visitors have accessed this post 375 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी गरीबों के पेट पर डांका डाल रहा है राशन डीलर।

लॉक डाउन के समय केंद्र व राज्य सरकार भर रही है गरीबों का पेट,तो वहीं महमूदपुर जाटान का राशन डीलर हरीमोहन गरीबों के हक से भर रहा है अपना पेट।

पाँच किलो प्रति यूनिट के स्थान पर करता है चार किलो प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण।
शासन के आदेशानुसार अप्रैल माह से जून माह तक होने वाले वितरण में एक नोड्ल अधिकारी व एक पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। जिससें अन्तोदय व मनरेगा वाले कार्ड धारक को फ्री राशन मिल सके। लेकिन राशन डीलर ने मनरेगा वाले व्यक्तियों को बिना पर्यवेक्षक की उपस्थिति के रविवार को कर दिया 4 किलो प्रति यूनिट किया वितरण जब पर्यवेक्षक भूरी सिंह से वार्ता हुई तो भूरी सिंह ने बताया कि शनिवार को मेरे सामने 11 अंतोदय कार्ड धारकों को व 8 अन्य लोगों को राशन वितरण किया गया और मुझसे रविवार को आने की राशन डीलर हरिमोहन ने मना कर दिया कि रविवार को राशन नहीं वितरण करेंगे आप सोमवार को आना।जब आज वितरण के बारे में पर्यवेक्षक भूरी सिंह से वार्ता हुई तो उन्होने 15 लोगों को वितरण होने की बताई है।