Visitors have accessed this post 413 times.

सासनी (हाथरस) : लॉकडाउन-3 में शराब की दुकान के खुलते ही सासनी में शराब की दुकानों पर अंगूर की बेटी के चाहने वालों की भीड जुट गई। भीड को संभालने के लिए पुलिस को पूरा जोर लगाना पडा। पुलिस ने सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों की लंबी लाइन लगवाई।

सोमवार का दिन सुरा के शौकीनों के लिए काफी खुशहाल रहा। लॉकडाउन -3 में जैसे ही पता चला कि अब शराब की दुकानें खुल गई है। तो लोगों ने सुबह से ही शराब के ठेकों पर डेरा जमा लियां कुछ लोग कुछ लोग तो थैला लेकर मयखाने पहुच गये। जब लोगों को पता चला कि शराब की दुकान में माल नहीं है तो वह वीयर पर ही सब्र करते हुए खरीदने लगे। मगर जैसे ही शराब लेकर गाडी आई तो लोगों ने दौड लगा दी। और ठेकों पर इतनी भीड उमड पडी जैसे एक अजूबा हुआ हो, उमडती भीड को काबू में लाने के लिए पुलिस को अपना बल प्रयोग करना पडा। और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लंबी लाइन लगवाई। सूत्रों के हवाले से पता चला कि कुछ लोगों ने लाईन में जल्दी नंबर आने के लिए लाईन क बाहर खडे ऐजेंटों को पैसे देकर अंदर से जल्दी बोतलें और पौवा, आदि मंगाए। सासनी में कोतवाली चौराहे से आगे, उधर पुरानी सब्जी मंडी और लहौर्रा रोड पर स्थित शराब की दुकानों पर सुबह 10 बजते ही लोग पहुंच गए। दोपहर 2 बजे तक लाइन लगी रही।

इनपुट : आविद हुसैन