Visitors have accessed this post 476 times.

सासनी (हाथरस) : शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव जसराना में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में कहासुनी के बाद बवाल हो जाने पर दोनों ओर से जमकर पथराव, फायरिग हुई। पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हुए। उपद्रव के दौरान गांव में लगी बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें विभिन्न धाराओं में जेल भेजा है।

बता दें कि गांव में हुए बवाल के दौरान फायरिंग भी गई। बवाल की सूचना मिलते ही एसएचओ अश्वनी कौशिक गांव पहुंचे जहां बवाल को शांत करने के लिए उन्हें कई थानों की पुलिस को बुलान पडा, वहीं एएसपी सिद्धार्थ वर्मा और एसडीएम हरीशंकर यादव भी मौके पर पहुंच गये पुलिस को देखकर उपद्रवी घरों में छिप गए। पुलिस ने गांव में गश्त कर 28 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बवाल में घायल पवन कुमार, कृष्णा, सोवरन सिंह, नवाव सिंह, पिंकी देवी आदि का सीएचसी में डॉक्टरी मुआयना कराया। वहीं पुलिस ने प्रधान सहित 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों के 100-100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रधान जयसिंह, रमेश, करन सिंह, चंद्रकांत, बनवारी हरिओम, गौरव, कन्हैया, कुलदीप, कालीचरन, उमेश, गोपाल सिंह, गुड्डू, अनिल कुमार, रवि, मुकेश, दिलीप, ताराचंद, संतोष, प्रशांत, पिटू, नाटे, अजयवीर लोकेश, रूपकिशोर, जयप्रकाश, मनोज, महावीर, वीरी सिंह, को नामजद करते हुए धारा 147, 148, 149, 188, 307, 323, 7 सीएल एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

इनपुट : आविद हुसैन