Visitors have accessed this post 389 times.

सासनी (हाथरस) : गांव जसराना में हुए बवाल में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति टूट जाने पर बसपाईयों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। बसपाईयों ने कोतवाली में आकर डेरा जमा दिया और बाबा साहब की प्रतिमा को बदलवाने के साथ प्रधान जय सिंह का घटना से नाम निकालने के लिए कहने लगे।

बसपाईयों ने कोतवाली पहुंचकर एसएचओ अश्वनी कौशिक से प्रधान जयसिंह का घटना से नाम निकालने के लिए बताया कि प्रधान घटना के वक्त खेतों में पानी लगा रहे थे। मगर फिर भी रंजिशन लोगों ने उसका नाम घटना से जोड दिया है। बसपाईयां ने पुलिस से गांव में बवाल के दौरान टूटी प्रतिमा को बदलवाने तथा प्रधान के नाम को घटना से निकालने के लिए कहा। इस दौरान राजपाल सिंह पूनियां एडवोकेटे, लल्लन बाबू, मुहर सिंह, महेश बाबू कुशवाह, टेकचंद्रराव, रामवीर भैयाजी आदि तमाम लोग मौजूद थे, कोतवाली में एसएचओ से मिलने के बाद बसपाई गांव जसराना पहंचे और पीडितलोगों के परिजनोंको सांत्वना दी।

इनपुट : आविद हुसैन