Visitors have accessed this post 1330 times.
हाथरस : सार्वजनिक सम्मान व्यक्ति को सहज और सरल बनाता है साथ ही साथ जिम्मेदारियों का एहसास कराता है।
चैतन्या फाउंडेशन द्वारा सुप्रसिद्ध सामाजिक, मानव अधिकार कार्यकर्ता एवं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के समय में किए गए सामाजिक कार्यों रक्तदान, रोटी वितरण, अज्ञात शवों का दाहसंस्कार आदि के लिए उनका व उनकी टीम का राष्ट्रभक्ति व पराक्रम के लिए नागरिक अभिनंदन किया ।
धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी गूगल गर्ल चेतन्या पांडे द्वारा स्थापित चेतन्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा त्रिपुरारी नगर कार्यालय स्थित भक्ति धाम में मानव अधिकार कार्यकर्ता प्रवीन वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल,जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया को शॉल उड़ाकर व प्रशस्ति पत्र भेट़ कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महेन्द्रादित्य पांडे(छोटू पंडित)ने मंगलाचरण कर किया प्रसिद्ध कवि मंगल पांडे, शिक्षाविद डॉक्टर प्रतिमा पांडे, भागवताचार्य चैतन्या पांडे, मुरारी लाल शर्मा, अखिल पचौरी, सत्य प्रकाश शर्मा, आदि ने सभी का नागरिक अभिनंदन किया कवि मंगल पांडे ने कहा कि प्रवीन वार्ष्णेय के संघर्ष,समर्पण और सामाजिक निष्ठा को बेमिसाल बनाया है साथ ही साथ उन्होंने समाज के अन्य सामाजिक संगठनों,बुद्धिजीवियों से अपील की ऐसे कोरोना महावीरों का सम्मान होना चाहिए जिससे समाज को अच्छा नेतृत्व मिल सके और आज का भगत सिंह बताकर उनके किए कार्यो की भूरि-भूरि प्रसंशा की गूगल गर्ल चेतन्या पांडे ने अंग्रेजी में अपने विचारों की श्रंखला रखी सम्मानित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि हम इस सम्मान को अपने सामाजिक कार्यों के प्रोत्साहन के रूप में स्वीकार करते हैं वीरेश शर्मा ने कविता प्रस्तुत की और अन्त मे डाँ. प्रतिमा पांडे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इनपुट : राजदीप तोमर
यह भी पढ़े : ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर,अपनाएं यह कुछ टिप्स
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
![]()









