Visitors have accessed this post 622 times.
एनएच-24 को चौड़ा करने के लिए सेक्टर-63 में छिजारसी तिराहे पर बना शनि मंदिर शुक्रवार को हटा दिया गया। शनि मंदिर ट्रस्ट की ओर से इसमें पूरा सहयोग मिला है। शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे सिटी मैजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार एनएचएआई की टीम व करीब 50 पुलिस कर्मियों के साथ मंदिर को हटाने के लिए पहुंचे थे।
मंदिर में रखी सभी मूर्तियों को पूरे विधि-विधान के साथ पास के दूसरे मंदिर में स्थापित किया गया। जिला प्रशासन को कुछ लोगों के विरोध करने की संभावना थी लेकिन सब शांतिपूर्वक तरीके से निपट गया। अधिकारियों के मुताबिक, एनएच-24 को चौड़ा करने के लिए सड़क किनारे बने इस मंदिर को हटना जरूरी था।
3 महीने से इस मंदिर को हटाने के लिए प्रक्रिया चल रही थी। करीब डेढ़ महीना पहले शनि मंदिर मैनेजिंग ट्रस्ट के साथ जिला प्रशासन और एनएचएआई की बातचीत फाइनल हो गई थी। जिला प्रशासन का कहना है कि दूसरा मंदिर बनाने में जितना खर्च आएगा उसका वहन एनएचएआई की ओर किया जाएगा। सिटी मैजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार का कहना है कि सुबह 10 बजे से करीब 3 बजे तक यह कार्य किया गया है। पूरा कार्य शांति पूर्वक तरीके से निपट गया है। लोगों ने इसमें सहयोग किया है।