Visitors have accessed this post 492 times.
हाथरस : तहसील सासनी परिसर में जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन कर बी डी ओ सासनी को पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में हो रही वृद्धि को लेकर एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देने वालो में कांग्रेस जिला पीजीसी सदस्य अनुज संत, ब्लॉक अध्यक्ष धीरज दीक्षित ,जीवन किशोर भवानी, आचार्य पूर्णचंद, डॉक्टर शहीद संदली, प्रेमपाल सिंह ,मुन्नालाल, मुंतियाज संदली, कासिम खान, कांति प्रसाद, व अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।









