Visitors have accessed this post 489 times.

सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो बाइक सवार युवकों को तमंचा कारतूस एवं चाकू व बिना नम्बर की बाइक समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
एसआई प्रमोद कुमार एटा रोड स्थित गांव इकबालपुर मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी जरिए मुखबिर उन्हें सूचना मिली कि गांव इकबालपुर की ओर से एक बाइक पर दो युवक तमंचा एवं चाकू लेकर आ रहे है। पुलिस ने सूचना पर इकबालपुर की ओर से आ रही बाइक सवारों को बाइक समेत दबोच लिया और उनकी जामा तलाशी से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस एवं एक चाकू व बिना नम्बर की बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते जगजीत पुत्र जगजीवन निवासी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जनपद मथुरा मनीष पुत्र सीताराम निवासी रोशन विहार कॉलोनी थाना जमुनापार जनपद मथुरा बताया है । पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है ।

(अनूप शर्मा)