Visitors have accessed this post 455 times.

सिकंदराराऊ : कोतवाली क्षेत्र के गांव अमौसी निवासी 70 वर्षीय किसान की एक पखबाड़े पूर्व दिनदहाड़े हुई हत्याकांड में पुलिस अभी तक खाली हाथ है। हत्यारे पुलिस की पहुँच से अभी दूर है।

बतादे कि गांव अमौसी निवासी 70 वर्षीय किसान रामचरन पुत्र नारायण सिंह गत 23 जून की सुबह घर से गांव अमौसी के माजरा करमपुर स्थित अपने खेत पर आवारा पशुओं से फसलों के बचाव हेतु बाड़ा लगाने को गए थे। खेत से लौटते समय उनकी चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर शव खरजा नहर की पटरी पर झाड़ियों में फेंक दिया। वहीं घटना को अंजाम देकर हत्यारे भाग जाने में सफल रहे। देर शाम को नवागत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह फॉरनसिंक एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने घटना की पड़ताल की। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का शीघ्र खुलासा करने हेतु सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में एक टीम को लगाया गया। किन्तु टीम को अभी तक कोई सफलता प्राप्त नही हुई है।

(अनूप शर्मा)