Visitors have accessed this post 306 times.

हाथरस :  सादाबाद कोतवली अन्तर्गत जलेसर रोड स्थित मानिकपुर का 52 वर्षीय थोक व्यापारी कोविंड 19 रिपोर्ट के पश्चात कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हड़कम्प मच गया है। जिसका चार जुलाई को कोविंड 19 सैम्पिल लिया गया था 6 जुलाई को आई रिपोर्ट में जिला स्वास्थ्य विभाग हाथरस ने उसे कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उक्त व्यापारी के पास विभिन्न कन्फैक्शनरी ( टॉफी ,चॉकलेट, पापे, सुपारी, नमकीन ) व गुटखा ,तम्बाकू, चाय ,वाशिंग पाउडर, डिटर्जेंट केक आदि का बड़ा कारोबार मनिकपुर कस्बा के साथ आस-पास के कस्बो व गांवों में बड़ा कारोबार फैला हुआ है। जिसके लिये उक्त व्यापारी अपनी मोटर वैन से स्वयं व नौकरों आदि के माध्यम से प्रतिदिन सहपऊ, मढाका,सादाबाद,आँवल खेड़ा, खांडा, बेरनी व जलेसर आदि में सप्लाई करता है। जिसके सम्पर्क में प्रतिदन दर्जनों दुकानदार आते है। साथ ही परिवार भी काफी बड़ा है। उक्त व्यापारी के सम्पर्क में आने से जाने कितने लोग संक्रमित हुऐ होंगे यह स्वास्थ्य विभाग व प्रसाशन के लिऐ एक बड़ा चुनौती भरा दौर होगा। यह व्यापारी इलाज हेतु अलीगढ़ स्थित के के हॉस्पीटल भर्ती है।
जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को व्यापारी के सीने में दर्द होने कारण वह अपने को दिखाने हाथरस निजी चिकित्सक के यहाँ गया था जहॉ स्थिति गंभीर होने कारण अलीगढ़ रैफर कर दिया। जहाँ 6 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। व्यापारी के परिवार के छह लोगों को आइसोलेशन के लिये सीमैक्स सासनी 10 नजदीक परिवारों को होम क्वॉरन्टीन करने के साथ आस पास के 25 लोगो के कोविंड 19 के तहत सैम्पिल लिए गये है।डॉ प्रकाश मोहन प्रभारी चिकित्सा धिकारी सी एच सी सहपऊ ने जानकारी दी हैं। प्रसाशन के अग्रिम आदेशो तक वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह ने रामपुर रोड़ उक्त व्यवसायी की गली को बेरीकेटिंग कराने के साथ 50 मीटर एरिया को सील कर दिया है। एसडीएम सादाबाद राजेश कुमार के द्वारा व्यापारी के पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की है ।