Visitors have accessed this post 308 times.

हाथरस : सासनी क्षेत्र के गांव ऊसबा में विद्युत पोल में करंट आने से तीन दुधारू मवेशियों की मौत हो गई। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जिससे आए दिन लोगों को जान माल का नुकसान होता रहता है। ताजा मामला कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव ऊसबा का है। यहां विद्युत पोल में करंट आने से तीन दुधारु मवेशियों की हुई मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव ऊसवा निवासी रामवीर के घेर में तीन भैंस बधी थी। वहीं पास से गुजर रही हाई टैंशन लाइन का तार इंसुलेटर से उतरकर पोल से टच हो गया। जिसके फल स्वरूप पोल में विधुत करेंट उतपन्न हो गया और घेर में बंधी 3 दुधारू भैसों की करेंट लगने से मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। विधुत विभाग की ये लापरवाही आम जन मानस के साथ साथ पशुओं को अपना शिकार बनाती है। जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

(अनूप शर्मा)