Visitors have accessed this post 474 times.

सिकंदराराऊ : अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन में अज्ञात चोर ताला तोड कर लैपटाॅप, प्रिंटर, एलईडी, पीतल का घंटा, एसआर रजिस्टर तथा जरूरी कागजात एवं 5500 रूपये नगद चुरा ले गए। इंस्टीट्यूट के एमडी ने घटना की तहरीर कोतवाली मेें दे दी है।
एमडी विपिन वार्ष्णेय द्वारा दी गई तहरीर में उल्लेख किया गया है कि गत रात्रि अज्ञात चोर कालेज के प्राचार्य कक्ष, लेखा विभाग तथा स्टाफ कक्ष का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गए। उक्त कक्षों में रखी अलमारियों के ताले तोड कर एक एचपी का लैपटाॅप, प्रिंटर, एलईडी टीवी, एक पीतल का घंटा, एसआर रजिस्टर तथा लेखा विभाग से महाविद्यालय के बैग तथा स्टेशनरी एवं 5500 रूपये नगद आदि सामान चुरा कर ले गए ।

(अनूप शर्मा)