Visitors have accessed this post 616 times.

कालपी(जालौन) : आज दिन शनिवार को उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सफाई व्यवस्था का घूम घूम कर किया औचक निरीक्षण कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी जैसे बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिये उपजिलाधिकारी के द्वारा सफाई व्यवस्था का घूम-घूमकर निरीक्षण किया गया। शनिवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने नगर के मुख्य बाजार, गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, सहित विभिन्न स्थानो सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने संतुष्टी जाहिर की। इसी दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने गन्दगी को खड़े होकर साफ करवाया। ईओ को निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि नगर मे सफाई की सामुचित व्यवस्था की जाये। इसमे किसी भी प्रकार की हिलाहबाली को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने बताया कि सफाई व्यवस्था का कार्य निरंतर चल रहा हैं। कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा जा रही हैं। इस दौरान सफाई निरीक्षक रामभुवन सिंह, पप्पी यादव,सरफराज खान इरफान मंसूरी,आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

INPUT – योगेश द्विवेदी