Visitors have accessed this post 547 times.
हाथरस : मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव भकरोई निवासी दो सगी बहन परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गई। परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया । किन्तु कोई सुराग नही लगा। परिजनों ने बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों बहनों को जनपद अलीगढ़ से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया।
बताया जाता है कि राखी उम्र 14 वर्ष व कुमकुम उम्र 8 वर्ष पुत्री बृजपाल भकरोई थाना मुरसान जनपद हाथरस जो अपने माता –पिता से नाराज होकर घर से चली गयी थी । जिनको उनके माता पिता द्वारा घर के आस पास खोजा गया । लेकिन बच्चिया कही नही मिली । तो उनके द्वारा इसकी सूचना थाना मुरसान पर दी गयी । प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार शर्मा मय पुलिस बल के तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुये आस पास खोजना शुरु किया । तो काफी मसक्कत के बाद बच्चियो को सारसौल चौराहा अलीगढ से खोजकर बच्चियो के माता पिता के सुपुर्द किया गया ।
(अनूप शर्मा)