Visitors have accessed this post 405 times.

सिकंदराराऊ : कोरोना काल के चलते हुए इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व भक्तों ने घरों में धूमधाम के साथ मनाया । कोरोना महामारी के चलते हुए इस बार मंदिरों में भक्तों की भीड़ नहीं जुटी। भक्तों ने अपने आराध्य श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में उपवास रखकर आराधना की एवं मनौती मांगी । भक्त सुबह से ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों में जुट गए । भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। भक्तों ने कोरोना महामारी के चलते इस पर्व को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मनाया । घरों में महिलाओ ने भगवान लड्डू गोपाल जी को नई पोषक पहनाई और उनके भव्य श्रृंगार किए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते कस्बा का पूरा वातावरण नन्द घर आनंद भयो जय हो नन्द लाल की , हाथी घोड़ा पालकी जय यशोदा लाल की आदि जयघोषों से गुंजायमान हो गया।

(अनूप शर्मा)