Visitors have accessed this post 540 times.
मुरसान ब्लॉक के तमन्नाघड़ी में स्तिथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 74वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
स्वत्रंता दिवश के पर्व पर विद्यालय में सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीयगान गाया गया । कोरोना महामारी के चलते विद्यालय में कोई भी छात्र नही आया । सिर्फ विद्यालय के स्टाफ द्वारा ही स्वंत्रता दिवश मनाया । इस दौरान अंजू गुप्ता , कुशुम ,अर्चना, शालिनी गौर, रेखा रानी, रश्मी सेंगर ,लछ्मी रीना,रचना, नितिन भारद्वाज, कुमुद शर्मा मौजूद रहे |
INPUT – Brijmohan Thinua









