Visitors have accessed this post 491 times.
हाथरस – गत 16 जुलाई की रात को तहसील सदर स्थित उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की डिपो के ताले तोड़कर चोर कुछ सामान चोरी कर ले गए थे। तहसील परिसर में हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसपी विक्रांत वीर ने हाथरस गेट प्रभारी को तत्काल टीम बनाकर घटना के अनावरण के निर्देश दिए थे। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक विपिन यादव को दी गई। विवेचना के दौरान आरोपी चंद्रपाल पुत्र कुंवरसेन निवासी गांव लहरा व अमित उर्फ होला पुत्र पुत्र तुलसीदास निवासी नगला अलगर्जी के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर चंद्रपाल को लहरा बांबे के पास से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर जेल भेजा है। इससे पूर्व भी आरोपी कई मामलों में जेल जा चुका है। वहीं पुलिस बाकी चोरों की तलाश में जुट गई है।
input अनूप शर्मा









