Visitors have accessed this post 578 times.
सिकंदराराऊ – थाना हसायन क्षेत्र के गांव जरेरा के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला गंभीररूप से घायल हो गई। परिजन उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए। रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार सीमा देवी 40 वर्ष पत्नी किशोर कुमार निवासी गांव गिनोली किशनपुर थाना सिकंदराराऊ शनिवार को अपने पुत्र के साथ बाइक पर जलेसर रोड स्थित गांव पिलखतरा जिला एटा अपनी बहन के यहां जा रही थी। जैसे ही गांव जरेरा के पास पहुंची तो पीछे से जा रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सीमा देवी गंभीररूप से घायल हो गई और बाइक चला रहा पुत्र बाल-बाल बच गया। आनन-फानन में सीमा देवी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां से नाजुक हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। परिजन उपचार के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे। रास्ते में सीमा ने दम तोड़ दिया। परिजन मृतका का शव लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गए और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
input अनूप शर्मा