Visitors have accessed this post 582 times.

कालपी (जालौन) : पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी शिव गोपाल सिंह के आदेश पर आज दिन मंगलवार को नगर के सार्वजनिक स्थानो तथा सड़को पर आवारागर्दी करने वाले युवको पर शिकंजा कसने के लिए एंटीरोमियो टीम के तेजतर्रार पुलिस कर्मचारियो ने नगर मे घूम घूम कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।
कोतवाली कालपी के उपनिरीक्षक सुनील सैनी, नरेंद्र सिंह,महिला कांस्टेबल रेनुका, द्रोपति के साथ पूरी टीम ने रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड मुन्ना फुलपावर चौराहे से होते हुए टरननगंज बाजार मे घूम कर आदि स्थानो मे भृमणशील होकर चैकिंग के दौरान कई स्थानों मे फिजूल में घूमने वाले संदिग्ध युवको को रोक रोक कर पूछताछ की तथा भविष्य के लिए सबक सिखाया। साथ ही कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने बताया कि नारी सुरक्षा के लिए हम और हमारा समस्त स्टाफ एंटीरोमियो अभियान निरंतर चलता रहेग।

INPUT – योगेश द्विवेदी