Visitors have accessed this post 792 times.

एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्हें अलग-अलग जगहों से आपसी कहाुसनी को लेकर झगडा करने की शिकायतें मिली तो उन्होंने क्षेत्रों में पुलिस भेजकर झगडा कर रहे मुकेश व बाबू सिंह पुत्रगण करनपाल निवासी नगला खंदा, सलमान पुत्र राजू, उम्मीद खां पुत्र साबिर खां निवासी आषानगर, गोविंदराम पुत्र प्रेमपाल सिं, राधेश्याम पुत्र रूपराम सिंह निवासी मोहल्ला चामडवाला को पकडकर कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है। इन लोगों को पकडने वाली टीम में कस्बा इंचार्ज मनोज शर्मा, कांस्टेबिल श्यामवीर सिंह, हैडकांस्टेबिल महीपाल सिंह, आदि मौजूद थे।

INPUT – Avid Hussain