Visitors have accessed this post 350 times.

सिकंदराराऊ – कस्बा में किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद उनके परिजन गमी में शामिल होने वाले लोगो का लंबे समय तक इंतजार कर सकते है। समाजसेवियों द्वारा शव रखने हेतु वातानुकूलित बॉक्स को एटा रोड स्थित श्मशान गृह पर रखबाया गया है। जिसको कोई भी व्यक्ति श्मशान गृह से निःशुल्क ले सकता है। वहीं आपातकालीन स्थिति में श्मशान ग्रह पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था उपलब्ध है।
समाजसेवी मनोज पंडित एवं अजीत कुमार सक्सेना के अथक प्रयास पर अनिल सेंचुरी अलीगढ़ द्वारा शव रखने हेतु वातानुकूलित बॉक्स प्रदान किया गया है। जिसको एटा रोड स्थित श्मशान गृह पर रखा गया है। यह बॉक्स लोग किसी व्यक्ति की मौत के बाद गमी में शामिल होने वाले लोगो का लंबे समय तक इंतजार करने हेतु श्मशान गृह से निःशुल्क ले सकते है। यह बॉक्स विद्युत द्वारा संचालित है। वातानुकूलित बॉक्स में शव सुरक्षित रहेगा । अब कस्बा के दोनों श्मशान ग्रहों पर वातानुकूलित बॉक्स की सुविधा उपलब्ध है। पूर्व में इस बॉक्स को सबसे पहले ईदगाह रोड स्थित श्मशान गृह पर रखा गया था। इस बॉक्स को कोई भी व्यक्ति शव रखने हेतु निःशुल्क ले सकता है। वहीं आपातकालीन स्थिति के लिए एटा रोड स्थित श्मशान गृह पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है । जिसका लोग शुल्क जमा कर ले सकते है। इस मौके पर मनोज पंडित , अजीत सक्सेना , राजीव कुमार शर्मा , राधेकान्त सक्सेना , मुकुल वार्ष्णेय , प्रदीप मुदगल , फय्याज मलिक आदि मौजूद रहे।

इनपुट -:अनूप शर्मा