Visitors have accessed this post 553 times.

सिकंदराराऊ : कस्बा के मोहल्ला काजियान में प्रधानमंत्री के सेवा संगठन कार्यक्रम के अन्तर्गत रामेश्वर मंदिर पर वृक्षारोपण के तहत तुलसी का पौधा प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना विभाग की उपाध्यक्ष मीरा माहेश्वरी ने लगाए । इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने घरों में तुसली के पौधों को अवश्य लगाना चाहिए । तुलसी के माध्यम से समस्त बीमारियां दूर रहती है। इस मौके पर महिला जागृति मंच की अध्यक्ष संतौष पौरुष,ओमवती गोला, कमलेश माहौर,महारानी गोला,शोभना सिंह व सुनीता माहौर आदि महिलाएं मौजूद रही ।

INPUT – अनूप शर्मा