Visitors have accessed this post 616 times.
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कस में चोरों ने कई घरों का निशाना बनाया मगर जगार होने के कारण केवल एक ही घर में चोरी कर भाग जाने में कामयाब हो गये।
ग्रामीणों के अनुसार गांव नगला कस में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने धाबा बोला जिसमें चोरों ने लोकेश के मकान को निशाना बनाते हुए उसके दीवार के पीछे से कूमल लगा दिया और घर मे प्रवेश कर गये। जहां चोरों ने हजारों रूपये के गहने तथा नगदी पार कर दी। चोरों ने गांव में एक और मकान को निशाना बनाया और दीवार में कूमल लगा दिया। मगर वह घर में किसी कारणवश प्रवेश नहीं कर सके। चोरों ने असफलता को सफलता में बदलने के लिए फिर एक और घर को निशाना बनाया मगर जगार होने के कारण गांव में शोर शराबा बढ गया। चोर अन्य घरों को निशाना नहीं बना सके। चोर लोगों से डर से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में कामयाब हो गये। सुबह ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस गांव गई और चोरों के पगचिन्हों पर उन्हें काफी तलाश किया मगर सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने चोरों के खिलाफ घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
INPUT – Avid Hussain