Visitors have accessed this post 453 times.
सिकंदराराऊ : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन कस्बा के देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना करने को श्रद्धा का सैलाब उमड़ा । कस्बा के मोहल्ला नगला शीशगर स्थित सिद्धपीठ माँ पथवारी मन्दिर पर माता रानी के दर्शन करने को भोर से ही देवी भक्तों का तांता लगा रहा। देवी भक्तों ने उपवास रखकर घरों एवं मंदिरों में श्रद्धा पूर्वक माता रानी की पूजा अर्चना की।
input : अनूप शर्मा