Visitors have accessed this post 709 times.
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रात्रि के समय भ्रमण कर डायल-112 पिआरवी वाहनों को चैक किया । और डयूटीरत कर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा PRV की गाड़ियों का हूटर ,फ्लैश लाईट ,जीपीएस आदि चेक किया गया । इसके उपरांत थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम बूलगढी में पीडित परिवार की सुरक्षा में लगे पुलिस बल को तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु लगाई गई ड्यूटी में तैनात पुलिसबल को चैक कर सतर्क रहकर ड्यूटी करने एवं संदिग्धों पर नजर रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरा एवं मेटल डिटेक्टर आदि को चैक किया ।
इनपुट -: बृजमोहन ठेनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप