Visitors have accessed this post 454 times.
सिकन्दराराऊ : धान खरीदी में चल रही धांधली और मिलीभगत को लेकर कर्मयोग सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संस्थापक अध्यक्ष विवेकशील राघव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान न खरीदे जाने व केंद्रों की समुचित व्यवस्था न किये जाने को लेकर शिकायत की ।
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र के अंदर चल रहे चार खरीद केंद्रों की जानकारी हासिल की। मंडी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कर्मयोग सेवा संघ के पदाधिकारियों को किसानों के धान की खरीद करने का पूर्ण आश्वासन दिया। किसान अपनी फसल का पूरा मूल्य लेने के लिए हसायन, सुजावलपुर व सिकन्दराराऊ के धान खरीद केंद्रों पर पहुँचे। प्रतिनिधिमंडल में महेश पुंढीर, ,कुलवीर यादव, अजय वर्मा, हिमांशु दीक्षित एड. अरुण दीक्षित एड. भूपेंद्र सिंह एड., मदन तिवारी आदि मौजूद रहे।
input : अनूप शर्मा