Visitors have accessed this post 464 times.

सासनी : 22 अक्टूबर। कस्बा के मध्य कन्या इंटर कालेज के गेट पर लगे बिजली खंबे के में शाॅट सर्किट से आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। किसी प्रकार विद्युत विभाग से आए कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कन्या इंटर कालेज के मुख्य द्वार पर एक बिजली का खंबा लगा हैं जिसमें किसी प्रकार शाॅट सर्किट होने के कारण तारों में आग लग गई। तारों में आग लगते ही वहां खडे लोगों मंे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं निकट पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारियों को आग के बारे में जानकारी हुई तो वह भी बैंक के बाहर आ गये और वहां मौजूद ग्राहक भी बैंक से बाहर निकल आए। खंबे में आग लगने के सूचना विद्युत कर्मियों को दी। तो मौके पर लाइनमैन मुनेन्द्र सिंह और अन्य कर्मी भी पहुंच गये जिन्होंने तारों को शाॅट कर करंट खत्म किया और आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि समय से विद्युत कर्मी नहीं पहुंचते तो आग बडा रूप धारण कर सकती थी और कोई बडा हादसा हो सकता था। शीघ्र आग पर काबू पाने के कारण किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।

input : avid hussain